सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Moosewala Case) केस के फरार आरोपित गैंगस्टर दीपक टीनू (Gangster Deepak Tinu) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने टीनू को राजस्थान के केकरी अजमेर से पकड़ा है। टीनू 1 अक्टबूर को मानसा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था।
#sidhumoosewalacase #deepaktinu #delhipolice